करीना ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया सैफ का बर्थडे, सारा-इब्राहिम भी पहुंचे, देखें Inside तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं. बीती रात घर पर ही उनकी पत्नी करीना कपूर ने उनके लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था जिसमें बेटी सारा और बेटे इब्राहिम सहित परिवार के ही लोग मौजूद थे. आगे देखिए तस्वीरें
करिश्मा कपूर (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सैफ के बेटे इब्राहिम और सारा साथ-साथ ही पापा के बर्थडे में पहुंचे.
इब्राहिम अली खान (Photo: Manav Mangalani)
सारा जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
सारा अली खान का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सारा अली खान (Photo: Manav Mangalani)
सारा अली खान (Photo: Manav Mangalani)
पापा के इस बर्थडे को खास बनाने उनकी बेटी सारा अली खान कुछ इस अंदाज में पहुंची.
इब्राहिम अली खान (Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए इस पार्टी की कुछ और भी तस्वीरें
प्रेग्नेंट सोहा अली खान भी इस पार्टी में पहुंची. इस गाउन में सोहा अली खान बहुत खूबसूरत लग रही थी.
सोहा के साथ करीना कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम ने कुछ इस अंदाज में पोज दिया.
सारा और इब्राहिम के साथ भी करीना का दोस्ताना अंदाज अक्सर ही देखने को मिलता है. ये तस्वीर भी करिश्मा ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की है.
सैफ अली खान ने पत्नी करीना के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. ये तस्वीर करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
करिश्मा कपूर और बहन करीना ने साथ में तस्वीर क्लिक की और उसे पोस्ट किया.