इटली में बेटे तैमूर के साथ वेकेशन पर हैं सैफ-करीना, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपने साहबज़ादे तैमूर अली खान के साथ इटली के टस्कनी में फैमिली वेकेशन पर गए हुए हैं. करीना-सैफ के वेकेशन की कई तस्वीरें करीना की स्टाइलिस्ट पूनम अदमानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
करीना, सैफ और तैमूर के इटली वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
करीना और सैफ की ज़िंदगी में जब से तैमूर आए हैं तब से लगभग हर वेकेशन पर वो अपने मम्मी पापा के साथ नज़र आते हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ है. तैमूर भी इटली के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पूनम अदमानिया ने एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसे सैफ करीना ने साथ में खींचा है. दोनों सितारे स्विमिंग बाद एक साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. दजानिया
इस वेकेशन पर करीना कपूर और सैफ अली खान काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों इटली के खूबसूरत लोकेशन्स पर जमकर तस्वीरें भी खिंचवा रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)