ज़हीर-सागरिका के रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर सहित क्रिकेट और बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे
क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है. अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है और वो है जाने माने क्रिकेटर और अभिनेत्री सागरिका घटके. दोनों ने कल मुंबई में शादी रचा ली. इसके बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेटर और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. देखिए तस्वीरें
कल ही इन दोनों सितारों ने शादी रचाई और उसके बाद मुंबई के ताज पैलेस में ये ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया.
'आशिकी 2' एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई दिए.
अभिनेत्री विद्या बालन भी यहां पहुंची.
हरभजन सिंह भी यहां अकेले पहुंचे. वैसे अक्सर ही किसी समारोह में हरभजन पत्नी गीता बसरा के साथ नज़र आते हैं.
'चक दे गर्ल' विद्या मालवाड़े यहां पति के साथ पहुंची और पोज भी दिया.
White लहंगे में विद्या गज़ब ढ़ा रही थीं.
अभिनेत्री हेजल कीच यहां कुछ इस अंदाज में पहुंची लेकिन युवराज सिंह यहां दिखाई नहीं दिए.
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अभिषेक कपूर पत्नी प्रज्ञा के साथ पहुंचे.
इस रिसेप्शन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे.
अंजलि यहां पिंक सरारा में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
रिसेप्शन पर सागरिका जहां पिंक लहंगे में गज़ब ढ़ा रही थीं वहीं जह़ीर भी ब्लैक वेलवेट ब्लेजर में Dashing लग रहे थे.
पार्थिव पटेल यहां पत्नी के साथ पहुंचे.
अजित अगरकर भी पत्नी केसाथ पहुंचे.