Ragini MMS Returns: लीक हुआ रिया सेन का इंटिमेट सीन, वीडियो वायरल
कुछ समय पहले शूटिंग के दौरान की ये तस्वीर रिया ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की थी.
वेब सीरीज 'रागिनी MMS रिटर्न्स' का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही ये सीरीज अपनी बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में शादी बंधन में बंधी बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन भी इस वेब सीरीज में नज़र आएंगी.
इसमें रिया सेन अभिनेता निशांत मलकानी के साथ इंटिमेट होती दिख रही हैं.
रिया सेन से बातचीत के बाद निर्देशक ने इन इंटीमेट सीन्स को थोड़ा टोन डाउन कर लिया था.
इस सीरिज के लिए शूट किया गय रिया सेन का एक बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हो गया हैं.
कुछ दिनों पहले रिया सेन ने बताया था, ''मैं इंटीमेट सीन्स को लेकर थोड़ा संकुचित हो गई थी और इसलिए मैंने अपने निर्देशक से बात की.''
अब रिया सेन का वही इंटिमेट सीन खूब वायरल हो रहा है. https://youtu.be/Mlv_u0ra4rM
(Photos: Social Media)
इस वेब सीरिज में टीवी अभिनेत्री करिश्मा हॉट अवतार में दिखाई देंगी.
आपको बता दें कि एकता की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' साल 2011 में रिलीज हुई जिसे खूब देखा गया. इसके बाद 2014 'रागिनी एमएमएस 2' आई जिसमें लीड रोल में सनी लियोनी थीं. अब एकता कपूर ने इस फिल्म की अगली कड़ी को वेब सीरिज के रूप में लाने का फैसला किया है.
करिश्मा 'ये है मोहब्बतें' के अलावा 'पवित्र रिश्ता', 'फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें', 'आहट' और 'सिलसिला प्यार का' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' और 'ये हैं मोहब्बतें' से लाइमलाइट में आने वाली करिश्मा शर्मा इस वेब सीरीज के जरिए नए हॉट लुक में दिखेंगी.
ये पहली बार नहीं है जब करिश्मा इतने हॉट अवतार में दिखीं हैं, इससे पहले भी करिश्मा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं.