PICS: 'तुम्हारी सुलु' की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं रेखा, पत्नी अंजलि के साथ सचिन भी आए नज़र
अभिनेत्री विद्या बालन की इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ की स्पेशल स्क्रीनिंग कल मुंबई में रखी गई. इस स्क्रीनिंग पर रेखा, सचिन तेंदुलकर, अंजलि, पूजा हेगड़े जैसे कई सितारे नज़र आए. देखें तस्वीरें
(Photo: Fotocorp)
(Photo: Fotocorp)
इसके बाद दोनों अभिनेत्रियों ने कैमरे के लिए पोज दिया. (Photo: Fotocorp)
नेहा धूपिया भी ये फिल्म देखने पहुंचीं. (Photo: Fotocorp)
अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे. (Photo: Fotocorp)
विद्या बालन की ये फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. (Photo: Manav mangalani)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी ये फिल्म देखने पहुंची. (Photo: Manav mangalani)
यहां पर अभिनेत्री रेखा कुछ इस खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं. (Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
रेखा ने भी विद्या को यूं गले लगा लिया. (Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
विद्या ने जैसे ही रेखा को देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. (Photo: Manav mangalani)
मोहनजोदारो में नज़र आ चुकी पूजा हेगड़े भी यहां नज़र आईं. (Photo: Manav mangalani)
सचिन पत्नी अंजलि के साथ यहां पहुंचे थे. (Photo: Manav mangalani)