अक्षय कुमार और सनी लियोनी सहित कई बड़े सितारों ने चिल्ड्रेन्स डे पर लिखा इमोशनल मैसेज
बेटी इनाया की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कुनाल ने लिखा है, ‘मैं अपनी इस प्यारी बेटी के साथ हर एक बच्चे को चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी का बचपना हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करता रहे. हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे.’
इमरान हाशमी ने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की.
फराह खान ने तीनों बच्चों की तस्वीर पोस्ट की.
कोई फेस्टिवल हो या फिर स्पेशल डे बॉलीवुड हस्तियां उसे धूमधाम से मनाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को उस बारे में अपनी राय बताते हैं. आज चिल्ड्रेन्स डे है और इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अक्षय कुमार, सनी लियोनी तक सभी बड़े सितारों ने खास मैसेज भेजा है. आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है...
अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''ये मेरी लाइफ लाइन है. वह रोज पैडमैन की इस बाइक पर राइड करना चाहती है और अब तो वह राइड करना खुद भी सीख रही है. दुनिया के हर बच्चे को हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे, आप लोगों को पता भी नहीं है कि आपने दुनिया को बहुत ही बेहतर तरीके से जीने लायक बना दिया है. ''
करण जौहर ने लिखा- पिता बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है..बाल दिवस की शुभकामनाएं.
अनुपम खेर ने लिखा- आप अपने बच्चों को सबसे बड़ा उपहार जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता की पंख के रूप में दे सकते हैं. बाल दिवस की शुभकामनाएं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा- बाल दिवस की शुभकामनाएं. सभी को प्यार और वे सभी सुरक्षित और शिक्षित हों और उनकी परवाह हो.
सनी लियोनी ने बेटी के साथ ये तस्वीर पोस्ट करते हुए चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनाएं दी.
अजय देवगन : हर जगह के बच्चों (मेरे बच्चों सहित) को सलाम..वयस्कों को इतने अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करने के लिए. बाल दिवस की शुभकामनाएं.