In Pics: 'द स्काई इज पिंक' की रैपअप पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंची प्रियंका, मंगलसूत्र पहने आईं नजर
रैपअप पार्टी के लिए ये बेहद खूबसूरत केक लाया गया था. इसपर आप देख सकते हैं कि क्लैप बोर्ड पर फिल्म का नाम लिखा हुआ है.इसके अलावा केक पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ खास तस्वीरें लगाई गई हैं.
फिल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.
अब जबकि प्रियंका चोपड़ा इंडिया में हैं और पति निक जोनास से दूर हैं. ऐसे में वो उनके द्वारा दिया गया मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं.
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.
इस फिल्म में जायरा वसीम के साथ फरहान अख्तर भी नजर आएंगे. हालांकि इस पार्टी से फरहान अख्तर नदारद रहे.
लेकिन इस पार्टी में चर्चा का विषय उनकी ड्रैस नहीं बल्कि उनका मंगलसूत्र रहा. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा इस दौरान सफेद रंग की आउटफिट में पहुंची थी और काफी खूबसूरत लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीम के साथ मस्ती करती नजर आईं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रोड्यूसर प्रियंका इस दौरान अपनी टीम के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें आपको प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है.
प्रियंका चोपड़ा जोनास के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की जा चुकी है. इसकी रैपअप पार्टी में खुद प्रियंका चोपड़ा पहुंची और पूरी टीम के साथ मस्ती करती नजर आईं.