दीपिका को नागवार गुज़रेंगी रणवीर तमन्ना की ऐसी नजदीकियां!
वहीं, फिलहाल दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx के लेटेस्ट इंस्टालमेंट की शूटिंग में बिजी हैं.
फिल्म का निर्देशन गोलमाल फेम डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया हैं.
वैसे रणवीर अपने बिंदासपन और बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं.
प्रमोशन के दौरान रणवीर और तमन्ना की ये नजदीकियां दीपिका को तो परेशान कर ही सकती हैं लेकिन वे भी कुछ कम नहीं हैं.
आगे- रणवीर और तमन्ना की और तस्वीरें भी देखें कुछ अलग अंदाज में
‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ नाम की यह फिल्म 5 मिनट 32 सेकेंड़ की है.
फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, रणवीर और तमन्ना प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे.
दोनों ही फिल्म ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ में साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ के प्रमोशनल ईवेंट के दौरान रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया के बीच काफी नजदीकियां दिखी.
रणवीर संग तमन्ना की ऐसी नजदीकियों पर उनकी गर्लफ्रेंड़ दीपिका का रिएक्शन देखने लायक होगा.