'सास बहू और साजिश' के 14 साल पूरे, टेलीब्रेशन में शामिल हुए सारा-रणवीर से लेकर हिना तक ये सितारे
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज हुई है और 28 दिसंबर को उनके करियर की दूसरी फिल्म 'सिंबा' रिलीज होने वाली है.
सारा ने इस दौरान की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं.
इस दौरान सारा अली खान रेड वन पीस ड्रेस में काफी हॉट लग रही थी.
सेलिब्रेशन के दौरान ढोल वालों के साथ मस्ती करते रणवीर सिंह.
आपको बता दें कि सारा अली खान और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
सास बहू और साजिश के टेलीब्रेशन में सारा अली खान और रणवीर सिंह भी शामिल हुए और खूब मस्ती करते दिखाई दिए.
छोटे पर्दे की दुनिया की हर हलचल, जगमगाहट, शिकवे-शिकायत, झगड़े, रिश्ते... खबरें हो या गोसिप, एबीपी न्यूज़ के इस शो ने हर मूमेंट को जिस खूबी के साथ पर्दे पर उतारा है, टेलीविजन की दुनिया उसकी दीवानी है.
आपको बता दें कि छोटे पर्दे की दुनिया की हर खबर की अपडेट देने वाले इस शो के 14 साल पूरे हो गए हैं.
अब जब ऐसे शो की पार्टी होगी, उसका शानदार, यादगार होना तो लाजमी है. जरा आप भी देखिए, 'सास बहू और साजिश' के लाजवाब शाम की झलकियां.
यही वजह है कि ये शो साल दर साल अपनी लोकप्रियता के नए कीर्तिमान खड़े कर रहा है और टीआरपी की जंग में अव्वल है.
टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री में 'सास बहू और साजिश' के 14 साल का बेमिसाल सफर किसी परिचय का मोहताज नहीं है.