IN PICS: कैमरे में कैद हुए रणवीर-दीपिका, शादी की तारीख को लेकर अटकलें तेज
. ऐसे में फिल्मेफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस ग्रैंड वेडिंग की कंफर्म डेट 20 नवंबर बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये भी साफ कर दिया गया है कि इस शादी में करीब 30 लोग ही शामिल होंगे. इस लिस्ट में दोनों के परिवार वाले और कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हैं. (सभी तस्वीरें- INSTAGRAM)
इन दोनों की शादी इटली में होगी और इस स्टार कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग में गिने चुने लोगों को ही बुलाया जाएगा जिनमें उनके कुछ दोस्त और नजदीकी लोग ही शामिल हैं.
रिपोर्ट्स का कहना है कि इस टी- शर्ट के जरिए रणवीर सिंह ने अपनी और दीपिका की शादी की डेट को लेकर हिंट किया है. कुछ वक्त पहले तक खबरें थी कि रणवीर और दीपिका इसी साल 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
वहीं, दूसरी ओर रणवीर सिंह भी मीडिया के कैमरे में कैद हुए. इस दौरान वो अपने सिंबा लुक में नजर आए. साथ ही उन्होंने एक टी शर्ट पहनी हुई थी जिस पर 3 लिखा हुआ था.
दीपिका की बात की जाए तो रणवीर सिंह से शादी को लेकर वह चर्चा में हैं. अफवाह को सच माना जाए तो वे भी विराट और अनुष्का की तरह इटली में शादी करेंगे.
वहीं दीपिका आकर्षिक करने में कभी असफल नहीं रहतीं. अभिनेत्री की पोशाक आरामदायक नजर आ रही थी. उन्होंने टैंक टॉप और विंटेज ग्लास के साथ ट्राउजर पहनी हुआ था, जिसमें वह काफी क्लासी लग रही थीं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण गुरुवार रात हवाई अड्डे पर काले रंग की पोशाक में नजर आईं. इन दिनों एयपोर्ट लुक काफी ट्रेंड में है.