'हिचकी' से कमबैक कर रही हैं रानी मुखर्जी, ट्रेलर लॉन्च पर दिखा क्यूट अंदाज, देखें तस्वीरें
रानी इस फिल्म में एक टीचर की भूमिका में हैं जिसे बार-बार हिचकी आती है. अपनी इस कमजोरी को वो फिल्म में अपनी ताकत बना लेती हैं.
इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. यशराज बैनर तले बन रही ये तीसरी फिल्म है जिसे मनीष प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले मनीष फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ को प्रोड्यूस कर चुके है.
(Photos: Fotocorp, Manav Mangalani)
इस ड्रेस में वाकई रानी मुखर्जी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी का ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज हुआ. इस मौके पर रानी मुखर्जी कुछ इस अंदाज में पहुंची. आगे देखिए तस्वीरें
उन्होंने कहा कि अगर आप किसी अभिनेत्री की फिल्म इस बात पर ध्यान दिए बिना देखते हैं कि महिला शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची है तो आप सिर्फ फिल्म में किरदार और इसे निभाने वाली अभिनेत्री को देखेंगे. अगर आप अभिनेत्री को उसके निजी जीवन के आधार पर आंकेंगे तो ये चीजें आएंगी.
इस मौके पर रानी ने कहा कि शादीशुदा अभिनेत्रियों के बारे में समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. रानी ने कहा, ‘‘ वक्त बदल रहा है. पश्चिम में इस तरह का भेदभाव कभी नहीं होता है. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यहां हमें पड़ता है. अगर हम इस पर काम करें तो यह दूर होगा. यह लोगों की मानसिकता पर है.’’
ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होगी.
बेटी अदिरा के जन्म के बाद रानी की ये पहली फिल्म है.
रानी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हाथ में किताब और पीठ पर बैग टांगे दिखाई दीं.
अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके को कुछ खास बनाने के लिए रानी ने Red Valentino की ये फ्लोरल ड्रेस चुनी.