PICS: फिल्मों के ग्लैमर से परे कुछ यूं जिंदगी बिता रहीं हैं उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला की शादी की बात करें तो उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर के साथ साल 2016 में एक प्राइवेट इवेंट में शादी कर ली थी. इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
उर्मिला अकसर फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. जिन्हें देखने के बाद फैंस उन्हें फिल्मों में देखने के लिए काफी बेसब्र हैं. हालांकि इसके अभी शायद उर्मिला फैंस को लंबा इंतजार कराने वाली हैं. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
इतने सालों बाद भी उर्मिला की खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ा है. वो अभी भी उतनी ही सुंदर दिखती है जितनी फिल्म 'रंगीला' के दिनों में नजर आती थीं. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
फिल्मों से दूर उर्मिला स्टार पार्टीज में बेहद कम ही नजर आती हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो ये साफ होता है कि वो पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
हाल ही में उर्मिला ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उर्मिला ने गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने यूं तो फिल्मों से काफी समय से दूरियां बनाई हुई हैं लेकिन अपनी सुंदरता को लेकर एक बार वो फिर से फैंस के बीच चर्चा का सबब बनीं हुई हैं. (तस्वीर- urmilamatondkarofficial)
बता दें कि उर्मिला ने पिछले साल मार्च में शादी रचा ली थी उसे बाद उर्मिला अपनी फैमिली में ही व्यस्त रहती हैं और पब्लिकली कम ही नज़र आती हैं. (Photo: Instagram)
नब्बे के दशक में अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से सिनेमा से दूर हैं. पिछले साल उन्होंने मार्च के महीने में अपने से कम्र उम्र के मोहसिन अख्तर मीर से शादी की. लेकिन इसी बीच फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर उर्मिला मातोंडकर ने पहाड़ों के बीच योग करती हुई अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर