पापा रणधीर की बर्थडे पार्टी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची करीना, देखें तस्वीरें
गुरुवार को रणधीर कपूर ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया, इस खास मौके पर कपूर खानदान जमकर पार्टी करता नजर आया.
सभी फोटो (मानव मंगलानी)।
पार्टी में ऋषि कपूर के साथ साथ रजीव कपूर भी पार्टी में नजर आए.
इस दौरान करिश्मा कपूर पिता रणधीर कपूर और मम्मी बबीता के साथ पोज देती नजर आईं.
पार्टी में ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे, लेकिन रणबीर कपूर इस पार्टी में नजर नहीं आए.
रेड और ऑरेंज कलर की ड्रेस में करिश्मा कपूर काफी खूबसूरत लग रही थी.
हालांकि इस पार्टी में करीना अकेले ही पहुंची, पति सैफ और बेटा तैमूर इस पार्टी से नदारद दिखे.
इस पार्टी में करीना कपूर खान भी पहुंची. करीना ब्लैक रंग की इस आउटफिट में बेहद आकर्षक लग रही थी.
करीना इस दौरान कजिन अरमान जैन के साथ पोज देती नजर आईं.
करीना हमेशा की ही तरह इस पार्टी में भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.
इस पार्टी में कपूर खानदान के सभी लोग हिस्सा लेने पहुंचे. करिश्मा कपूर, राजीव कपूर , बबीता को आप तस्वीर में देख सकते हैं.
करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे किआन राज कपूर के साथ पहुंची.
रणधीर कपूर की पार्टी में बहन रीमा जैन अपने पति मोहित जैन के साथ पहुंची.
पार्टी में आदर जैन और अरमान जैन भी पहुंचे.