बर्थडे विश करने आए फैंस की भीड़ में फंसे रणबीर कपूर, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
रणबीर के घर के बाहर आए फैंस को काबू करने के लिए उनके सिक्योरिटी गार्ड्स को भी खासा मेहनत करनी पड़ी.
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
रणबीर से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कुछ फैंस तो उनकी बिल्डिंग के गेट तक पर चढ़े नजर आए.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि अपने फेवरेट स्टार से मिलने पहुंचे फैंस उन्हें देखकर बेकाबू होते दिख रहे हैं.
रणबीर कपूर के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद उन्हें उनसे मिलने के लिए बाहर आना पड़ा.
रणबीर कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया से लेकर उनके घर के बाहर फैंस उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए.
फैंस की इस भारी भीड़ में रणबीर का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया और उन्हें फैंस को ग्रीट करने के लिए वहां मौजूद गार्डरूम की छत पर चढ़ना पड़ा.
इसमें खासतौर पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स शामिल हैं.
आपको बता दें कि बीती रात रणबीर के घर उनके बर्थडे की शानदार पार्टी रखी गई थी. जिसमें इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे पहुंचे थे.
छत पर चढ़कर रणबीर ने वहां मौजूद अपने चाहने वालों को ग्रीट किया और उनके द्वारा लाए गए तोहफे भी लिए.