Happy Birthday Ranbir Kapoor: मां के लाडले रणबीर कपूर हैं खानदान के पहले ग्रेजुएट, जानें कुछ अनसुनी बातें
रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. लेकिन अपनी बहन करीना कपूर खान की तरह रणबीर भी सीक्रेटली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सेलेब्स को स्टॉक करते हैं.
रणबीर कपूर ने पर्दे पर साल 2007 में डेब्यू किया है लेकिन पर्दे के पीछे वो इंडस्ट्री में साल 1996 से काम कर रहे हैं. उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' और 2005 में आई ब्लैक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
डांस ही नहीं रणबीर कपूर का म्यूजिक में भी खासा इंटरेस्ट रहा है. रणबीर कपूर तबला और गिटार बजाना जानते हैं और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली हुई है.
पर्दे पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणबीर कपूर को डांस का भी शौक है. रणबीर ने जैज और बैली डांस में ट्रेनिंग ली हुई है इसके अलावा वो घुड़सवारी भी जानते हैं.
रणबीर और करीना की जोड़ी इंडस्ट्री के खास भाई-बहनों में गिनी जाती है. दोनों को इंडस्ट्री का गॉसिप जोड़ी कही जाती है.
रणबीर कपूर का असली नाम रणबीर राज कपूर है. उनका ये नाम फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड और उनके दादा राज कपूर के नाम पर रखा गया है.
रणबीर कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीती रात मुंबई में रणबीर के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे. इनमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.
रणबीर कपूर अपना बर्थडे स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ साझा करते हैं. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @ranbirkapooronline)
रणबीर कपूर अपनी मां के बेहद करीब हैं. ऐसा कहा जाता है कि इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम होने के बावजूद रणबीर का डाइट प्लान उनकी मम्मी नीतू कपूर ही बनाती हैं, और आज भी वो अपनी मम्मी से हर हफ्ते 1500 रुपए बतौर पॉकेट मनी लेते हैं.
आज बेटे के 37वें जन्मदिन पर नीतू कपूर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. नीतू कपूर ने लिखा कि वो रणबीर पर बेहद गर्व करती हैं. जब रणबीर सभी लोगों को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं तो उन्हें बेहद खुशी मिलती है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि रणबीर कपूर अपने खानदान के पहले शख्स हैं जिन्होंने ग्रैजुएशन की है. इससे पहले कपूर खानदान में किसी के पास ये डिग्री नहीं थी.