PICS: फिल्म के सेट पर आलिया को लगी चोट, ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के साथ पहुंची क्लिनिक
वहीं, जोधपुर में होने वाली प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए आलिया ने कहा, मैं प्रियंका की शादी को लेकर बहुत खुश हूं. मैं प्रियंका को शादी की पोशाक में देखने को लेकर काफी उत्साहित हूं. वह एक खूबसूरत दुल्हन होंगी. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें रणबीर और आलिया एक क्लिनिक से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के समय ये आलिया को चोट लग गई.
जिसके चलते ब्वॉयफ्रेंड रणबीर , आलिया को लेकर क्लिनिक पहुंचे. इस दौरान आलिया को चलने में तकलीफ हो रही थी और रणबीर उन्हें संभालते भी नजर आए.
वहीं, रणवीर -दीपिका की शादी के बाद खबरें थी कि रणबीर - आलिया भी जल्दी शादी कर सकते हैं. इसे लेकर आलिया ने कहा, अगर लोग मेरी शादी का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा.
ये पहली बार नहीं है जब आलिया फिल्म के सेट पर घायल हुईं इससे पहले आलिया फिल्म 'कलंक' के सेट पर चोट लग गई थी.
आलिया और रणबीर दोनों ही इस दौरान कैजुअली ड्रैस्ड अप दिखे. आलिया के चेहरे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो थोड़ा परेशान हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों मुंबई में हैं और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.