IN PICS: डांस रिहर्सल के बाद हैरान-परेशान दिखीं आलिया, तो रनबीर कपूर का भी दिखा ऐसा अंदाज़
आलिया भट्ट और रनबीर कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर मुंबई में फिर से काम करना शुरू कर दिया है. हाल में आलिया और रनबीर कपूर ने मुंबई में ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए डांस रिहर्सल किया. इस दौरान आलिया थोड़ी हैरान परेशान सी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब रनबीर अपने पिता के साथ न्यूयॉर्क में थे तब आलिया भी उनके साथ वहां नज़र आई थीं. इस दौरान रनबीर की मां नीतू सिंह भी वहां दिखाई दी थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऋषि कपूर वहां अपना इलाज करवाने गए हैं, इस दौरान रनबीर अपने पिता के साथ वहीं थे. ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ न्यूयॉर्क में थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि, न आलिया और न ही रनबीर ने अपने रिश्तों को लेकर अब तक कुछ कहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके अलावा दोनों सितारे इन दिनों हर जगह एक साथ देखे जाते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि आलिया और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल के दिनों में इन दोनों के रिश्तों को लेकर कई खबरें आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिहर्सल के बाद बाहर कैप्चर हुए रनबीर कपूर काफी थके हुए दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान आलिया ने सफेद रंग की मैक्सी पहनी हुई थी, वहीं रनबीर कपूर कैज़ुअल अंदाज़ में दिखे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों कलाकार अपकमिंग फिल्म के एक गाने के लिए गुरुवार को डांस रिहर्सल करने यहां पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)