‘रमैया वस्तावैया’ के एक्टर गिरीश कुमार ने किया खुलासा, एक साल पहले हो चुकी है शादी
इंटरव्यू में गिरीश ने इस बात को भी माना कि वे शादीशुदा स्टेटस को छुपाना चाहते थे ताकि इसका बॉलीवुड करियर पर कोई असर न पड़े. उन्होंने कहा, “कृष्णा इस बात को लेकर थोड़े असमंजस में थीं लेकिन वो इस बात को समझ गई कि मेरे फिल्मीं करियर के लिए ये जरूरी है.”
आपको बता दें कि गिरीश और कृष्णा की शादी जोधपुर में ट्रेडिशनल रीति रिवाजों के साथ हुई. कपल ने अपना हनीमून यूरोप में मनाया. गिरीश ने बताया कि वे अभी किसी अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिल्मों की ओर लौटा जा सके.
बॉलीवुड में फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर गिरीश कुमार ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया है कि उनकी शादी हो चुकी है.
गिरीश ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी एक साल पहले हो गई थी लेकिन अपने बॉलीवुड करियर की खातिर उन्होंने इस बात को सबसे छुपाए रखा.
एक्टर की शादी कृष्णा मंगवानी से हुई है. इस 11 फरवरी को शादी की पहली सालगिरह है. गिरीश ने कहा, “कृष्णा और मैं बचपन के दोस्त और स्कूलमेट हैं. हम काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2007 में हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं.”