ये हैं साल 2017 के सबसे Hot वेजीटेरियन सेलेब्स, Peta ने जारी किए नाम
इनके अलावा इस रेस में अमिताभ बच्चन, सनी लियोनी, शाहिद कपूर, कंगना रनौत, श्रीदेवी, आर माधवन और विद्युत जामवाल जैसे सेलेब्स थे.
पेटा के सहयोगी निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, आलिया भट्ट और राजकुमार राव फिट, हॉट और दयालु हैं. अपने फैंस के लिए वो एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं जो इस पर्यावरण बदलाव से खुद को कम प्रभावित होने देना चाहते हैं.
तो हम आपको बता देते हैं कि इस साल पेटा ने बॉलीवुड की सुपर क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव को ये खिताब दिया है.
सचिन बंगेरा ने आगे कहा कि दोनों ही विजेताओँ ने ये साबित किया है कि ये दोनों के कितने पैशनेट हैं वेज फूड को लेकर.
अब आलिया और राजकुमार ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. इसे लेकर पेटा के सहयोगी निदेशक का बयान भी सामने आया है.
साल 2017 अब बस खत्म होने को है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस साल के सबसे हॉट वेजीटेरियन सेलेब्स कौन हैं.