गणपति विसर्जन के दौरान जमकर नाचे ऋषि कपूर के दोनों भांजे, बहन रीमा हो गईं भावुक
आज गणपति विसर्जन के दौरान राजीव कपूर अपने दोनों भाजों के साथ जमकर डांस करते भी दिखाई दिए.(तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज राजीव कपूर, आदर जैन और अरमान जैन ने धूम धाम से बाप्पा को विदाई दी. इस दौरान वहां रीमा जैन भी मौजूद थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्मी भी गणेश चतुर्थी के त्योहार को जमकर मनाते नज़र आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इस त्योहार को महाराष्ट्र खासकर मुंबई में पूरे ज़ोर शोर के साथ मनाया जाता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि आज गणेश चतुर्थी का आखिरी दिन है. आज सभी अपने अपने गणपति का विसर्जन कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गणपति को विदाई देते वक्त रीमा जैन भावुक हो गईं. इस दौरान उनके भाई राजीव ने उन्हें संभाला. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रणबीर कपूर के कज़िन आदर भी इस दौरान बेहद मस्ती के मूड में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अरमान जैन वहां ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरकते भी दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आदर जैन और अरमान जैन दोनों ने मिलकर गणपति की मूर्ति को उठाते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रीमा जैन अपने बेटों के साथ इस मौके पर नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कपूर परिवार हर साल आरके स्टूडियोज़ में गणेश चतुर्थी पर गणपति बाप्पा का स्वागत करता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि हाल ही में मशहूर आरके स्टूडियोज़ बिक गया. इस बार कपूर परिवार के घर पर तो गणपति का उत्सव देखने को नहीं मिला, लेकिन उनकी बेटी रीमा जैन के घर पर इस त्योहार को ज़रूर पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)