पार्टी में पत्रलेखा के हाथों में हाथ डाले पहुंचे राजकुमार राव, देखें PICS
ABP News Bureau | 28 Jan 2017 11:12 AM (IST)
1
पत्रलेखा.
2
बॉलीवुड निर्देशक विकास बहल की पार्टी में उनके कई करीबी दोस्त नजर आए. पार्टी में आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा एक और खास वहां देखनें को मिला, जिनके बारे में बॉलीवुड की गलियारों में काफी चर्चा होती रहती है. जा हां, हम बात कर रहे हैं ‘सिटी लाईट्स’ फिल्म एक साथ करने वाले एक्टर राज कुमार और एक्ट्रेस पत्रलेखा की.
3
खबरों की मानें तो दोनों कलाकार एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे हैं.
4
राज कुमार राव और पत्रलेखा. (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
5
राज कुमार राव और पत्रलेखा.
6
राज कुमार राव और पत्रलेखा.
7
राज कुमार और पत्रलेखा को उस फिल्म के बाद से कई बार एक साथ देखा गया है.
8
माना जाता है उसी फिल्म के बाद से दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई.
9
पत्रलेखा और राज कुमार राव ने पहली बार फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में एक साथ काम किया था.
10
पत्रलेखा.