'दीपवीर' के रिसेप्शन में पीवी सिंधू और अनिल कुंबले समेत पहुंचे खास मेहमान, देखें तस्वीरें
साथ ही गले में ग्रीन नेकलेस, कानों में ग्रीन ईयररिंग्स और ग्रीन रिंग्स के साथ ही दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, बात करें रणवीर सिंह की तो वो ब्लैक और गोल्डन कलर के एथनिक वीयर्स में दीपिका के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे. ( सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)
बेंगलुरू में हुई इस रिसेप्शन में दीपिका ने गोल्डन साड़ी पहनी साथ ही मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दीपवीर के रिसेप्शन में पहुंची पीवी सिंधू काफी खूबसूरत लग रही थी.
दीपवीर के रिसेप्शन में पीवी सिंधू ने पैपराजी के लिए पोज भी किया और वो इस दौरान काफी खुश भी नजर आईं.
इसके साथ ही शटलर पीवी सिंधू भी ट्रेडिशनल लुक में रणवीर- दीपिका के रिसेप्शन में पहुंची.
इस तस्वीर में आप दीपिका की मम्मी उज्जवला और न्यूट्रिशन पूजा मखीजा को देख सकते हैं.
इटली में शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में होस्ट किया. इस रिसेप्शन में शामिल हुए मेहमानों का काफी सारी तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इटली में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की है.
दीपिका के रिसेप्शन में उनकी मां उज्जवला पादुकोण भी बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची. इस तस्वीर में आप दीपिका के साथ उनकी मां और पूजा मखीजा को देख रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना के साथ रणवीर दीपिका के रिसेप्शन में पहुंचे.