प्रियंका चोपड़ा और अपने रिश्ते को नाम देने पैरेंट्स संग मुंबई आए निक जोनास, देखें तस्वीरें
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी सिंगर निक जोनास अपने रिश्ते को नाम देने के लिए तैयार हैं. इसके लिए निक अपनी मां डेनिस मिलर जोनास और पिता केविन जोनास के साथ भारत पहुंच चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि यह निक का भारत का दूसरा दौरा है. वह इससे पहले जून में भारत आए थे, उस, वक्त उन्होंने प्रियंका की मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपने निजी ज़िंदगी के बारे में ज्यादा बातें नहीं करना चाहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
भारत पहुंच कर निक के माता -पिता काफी खुश नज़र आ रहे थे. (मानव: मानव मंगलानी)
अभी तक प्रियंका ने सगाई की खबर पर कुछ नहीं बोली है. पर अब ऐसी खबरें हैं कि कल प्रियंका अपने और निक के रिश्तों को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर सकती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि प्रियंका निक की फैमिली से काफी पहले मिल चुकी हैं. वो निक के साथ उनके कजिन की शादी में गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
काले रंग की पोशाक में निक गुरुवार रात छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकले. इस दौरान पैपराजी 'निक, भारत में स्वागत है' के साथ उनका स्वागत कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका चोपड़ा निक और उनके माता पिता को रिसीव करने खुद ही एयरपोर्ट भी पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा कल यानी 18 अगस्त को अपने घर पर एक पार्टी रखेंगी जिसमे उनका परिवार और कुछ करीबी लोग निक की फैमिली से मिलेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जुलाई को प्रियंका के जन्मदिन के मौके पर निक ने प्रियंका से सगाई कर ली थी और अब बारी है दोनों के परिवार के बीच औपचारिकता पूरी करने की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)