बम्बल डेटिंग ऐप के इवेंट में खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें
(Photos: Manav Mangalani)
फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
‘द स्काई इज पिंक’की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह फिल्म कई मायने में मेरे लिए खास है. केवल इसलिए नहीं कि यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला के साथ मेरी पहली हिंदी फिल्म है....बल्कि इसलिए भी कि मुझे एक चरित्र और एक सच्ची कहानी बयां करने का मौका मिला, जिसे बयां किए जाने की जरूरत थी.’’
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका जल्द ही ‘द स्काई इज पिंक’ में नज़र आएंगी. इसकी शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है.
आपको बता दें कि ये डेटिंग एप खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं. मसलन, इस एप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल कर सकती हैं. अगर किसी लड़के को किसी लड़की की प्रोफाइल पसंद भी आ गई तो वह उसे संदेश नहीं भेज पाएगा.
इस ड्रेस में प्रियंका बहुत ही ज्यादा हॉट और ग्लैमरस नज़र आ रही थीं.
प्रियंका ने इस खास मौके के लिए ऑरेंज कलर की ड्रेस चुनी.
प्रियंका चोपड़ा डेटिंग बम्बल एप की ब्रांड एंबेसडर हैं और उसी के इवेंट में आज ये अभिनेत्री पहुंचीं.
हमेशा अपनी स्टाइल और अदाओं की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज शाम मुंबई में एक इवेंट में इस खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं.