IN PICS: सलमान ने रखी 'भारत' की खास स्क्रीनिंग, बंटवारा देख चुके लोगों संग बिताया वक्त
सलमान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से भी इस दौरान की तस्वीर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग उन खास परिवारों के लिए जिन्होंने साल 1947 के बंटवारे का वो दौर देखा है. इन सब से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. इन असली भारत परिवारों को मेरा सलाम.
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
इसलिए सलमान ने खास तौर पर इन परिवारों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी.
सलमान हमेशा से ही अपने इस खास जैस्चर के लिए जाने जाते रहे हैं और एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सलमान किस तरह घुटनों पर बैठकर बुजुर्ग महिला से बात कर रहे हैं.
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
इस दौरान की सलमान खान की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं. जिनमें वो इन मेहमानों संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
कैटरीना कैफ भी वहां बुलाए गए मेहमानों संग वक्त बिताती नजर आईं.
आगे की स्लाइड्स में देखिए इस स्क्रीनिंग की और भी कई खास तस्वीरें...
आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' की कहानी भी भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
इस स्क्रीनिंग में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी पहुंची और साथ में फिल्म देखी. सलमान खान ने ये स्क्रीनिंग खासतौर पर उन लोगों के लिए रखी थी जिन्होंने असल जीवन में बंटवारे का समय देखा है.
सलमान खान की फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कामयाबी के नए आयाम हासिल करती दिख रही है. इस फिल्म को लेकर सलमान ने हाल ही में एक बेहद खास स्क्रीनिंग रखी.