Golden Globes: गोल्डेन गाउन में दिखा PC का जलवा, प्रेजेंट किया बेस्ट टीवी एक्टर का अवॉर्ड
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी अपना डेब्यू कर लिया है.
प्रियंका ने इस अवॉर्ड शो में जलवा बिखेरने के लिए Ralph Laure का डिजाइन किया हुआ गोल्डेन गाउन चुना. HER LOOK HAD ME SHOOK y'all ???????? #priyankachopra #GoldenGlobes A video posted by Priyanka Chopra Fan (@pcourheartbeat) on Jan 8, 2017 at 4:14pm PST
प्रियंका की गहरे रंग की लिपिस्टिक हमेशा की तरह ध्यान आकषिर्त करने वाली थी.
'क्वान्टिको' की 34 वर्षीय अभिनेत्री ज्यादातर मौकों पर अपने बाल बंधे हुए ही रखती हैं लेकिन इस मौके पर वह खुले बालों में आईं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की सीरिज 'क्वांटिको' को भी यहां पीपल्स चॉइस अवॉर्डड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इस शो में प्रियंका चोपड़ा मंच पर एक्टर जेफरी डीन मोर्गन के साथ अवॉर्ड भी देने पहुंची. इन दोनों ने अभिनेता बिली बॉब थॉर्टन को पुरस्कार दिया. Backstage with #GoldenGlobes presenters @priyankachopra and @JDMorgan! pic.twitter.com/6PQfMpEN16— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 9, 2017
दो दिन पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने ड्रेस चुनने के लिए फैंस से हेल्प मांगी थी. यहां देखिए Sometimes too many options aren't a good thing... #GoldenGlobes #GirlProblems suggestions? A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Jan 5, 2017 at 5:20pm PST
गोल्डेन गाउन के साथ प्रियंका ने गले में पेंडेंट और उंगलियों में रिंग्स पहन रखी थी.
प्रियंका इससे पहले ऑस्कर और फिर एमी अवॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं.
74वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन कैलिफोर्निया में किया गया है.
कल इस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर प्रियंका ने अपना हॉट अंदाज दिखाया.