PHOTOS: निक जोनास से पहले बॉलीवुड के इन देसी ब्वॉयज पर आया था प्रियंका का दिल
प्रियंका की लव लाइफ इन दो नामों तक ही सीमित नहीं रही. इसके बाद फिल्म 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' के बाद प्रियंका और शाहिद के लिंकअप की खबरों से भी फिल्मी गलियारा काफी पटा रहने लगा. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर कोई बात नहीं की.
सूत्रों की मानें तो अली अब्बास के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भारत' में एक्टिंग करने वाली थी लेकिन उन्होंने सगाई और आगे के सफर को लेकर फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ये अफवाहें अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को बिल्कुल अच्छी नहीं लगीं और इसका नतीजा सामने आया कि ट्विंकल ने अक्षय के लिए प्रियंका के साथ काम करने पर बिल्कुल बैन लगा दिया. इसके बाद तो जैसे प्रियंका ने अपनी हर एक फिल्म के साथ सभी के दिलों में अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूती के जरिए जगह बनाई. अक्षय कुमार के बाद प्रियंका का नाम बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ जुड़ा.
निक से इश्क परवान चढ़ने से पहले देसी गर्ल प्रियंका का बॉलीवुड के कई देसी ब्वॉयज से नाम भी जुड़ा. हम प्रियंका के 4 बड़े अफेयर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे प्रियंका ने सबको हैरान कर दिया था. करियर के शुरुआती दौर में ही प्रियंका का नाम अभिनेता अक्षय कुमार से जुड़ा. अक्षय कुमार के साथ एक के बाद एक फिल्में करने के बाद ऐसा लगने लगा जैसे दोनों वाकई एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं. इस खबर को और हवा दी अफवाहों ने.
यूं तो अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान शाहरुख का उनकी को-स्टार्स के साथ फ्रेंडली नेचर किसी से भी छिपा नहीं है. वहीं, शाहरुख की 'जंगली बिल्ली' के साथ उनकी इंटीमेसी की काफी चर्चाएं हुईं. फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' सरीखी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान प्रियंका और शाहरुख कुछ ज्यादा ही करीब आते दिखाई दिए.
यह शाहरुख की पत्नी गौरी को भी नगवार गुजरा. उन्होंने इसपर एतराज भी जताया. हालांकि शाहरुख और प्रियंका ने इन बातों को महज बकवास बताया, लेकिन गौरी की ऐसी सोच का पक्ष बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी किया. बताया जाता है कि इसके बाद गौरी खान ने भी शाहरुख को प्रियंका के साथ फिल्में करने से मना कर दिया था.
साल 2008 में आई फिल्म प्रियंका और हरमन बावेजा की फिल्म 'लव स्टोरी 2050' और 'व्हाट्स माई राशि' के बाद प्रियंका और हरमन के अफेयर की खबरों ने भी काफी तूल पकड़ी. इसके कारण भी प्रियंका ने काफी विवादों का सामना किया.