गोल्डन अवतार में रैम्प पर उतरीं करीना कपूर खान, दिखाई ऐसी अदाएं की थम गई निगाहें
बॉलीवुड की सबसे हॉट हीरोइनों में शुमार करीना कपूर इंडिया कूटुर वीक में गुरुवार को रैम्प पर उतरीं. उनकी इस दौरान की बेहद गलैमरस तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सोनम कपूर, स्वार भास्कत और शिखा तिलसानिया ने लीड रोल निभाया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं फिल्मों की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में लीड रोल में नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना कपूर की बात करें तो वो आखिरी बार मनीष मल्होत्रा को रिप्रेजेंट करने के लिए रैम्प पर उतरी थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि करीना से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत और अदिती राव हैदरी भी इंडिया कूटुर वीक में ट्रेडिशनल लुक में जलवे बिखेर चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना भी इस दौरान बेहद कॉन्फीडेंट नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना कपूर जैसे ही रैम्प पर उतरीं सभी की निहागें उनपर ठहर गई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रैम्प वॉक करने के बाद करीना कपूर ने बताया कि वो इन आउटफिट्स में बेहद ग्लैमरस महसूस कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इस दौरान करीना कपूर डिजाइनर शेन और फाल्गुनी पीकॉक के लिए रैंप पर वॉक करने के लिए उतरी थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना कपूर गोल्डन लुक में बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)