Wonder Woman से मिली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, साथ की तस्वीर हो रही वायरल
(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
इजरायली अभिनेत्री गैल गैडट के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
डायर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस कपल की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई जिसका कैप्शन था, डायर क्रूज लुक में सजीं खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑटम-विंटर 2019-20 डायर कात्यूर शो के बाद क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राजिया को शुभकामनाएं दीं.
प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति निक जोनस पेरिस फैशन वीक में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडट और शैलीन वुडली से मिले.
प्रियंका और निक, पेरिस में सोफी टर्नर और जो जोनस की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और इस दौरान दोनों डायर शो के लिए फैशन गाला में भी शामिल हुए.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर निक के साथ वाली अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, डायर-पेरिस. मारिया ग्राजिया, हमें बुलाने के लिए धन्यवाद.
इस दौरान प्रियंका बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. वह डीप ग्रीन कलर का गाउन पहने हुए थीं और बालों में एक बन बनाया हुआ था, जबकि निक ब्लैक ड्रेस में नजर आए. उनकी ब्लैक जैकेट पर एक बड़ा सा फूल बना था.