PHOTOS: अरबाज खान के साथ ‘श्रीदेवी बंगलो’की शूटिंग कर रही हैं प्रिया प्रकाश, टीजर को लेकर हो चुका है विवाद
‘श्रीदेवी बंगलो’ का निर्देशन प्रसांत ममपुली ने किया है. इस फिल्म की पटकथा भी प्रसांत ने ही लिखी है. फिल्म का निर्माण आराट एंटरटनमेंट के बैनर तले हो रहा है.
ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म में अरबाज खान भी नज़र आएंगे. कल शूटिंग के सेट पर अरबाज और प्रिया प्रकाश को स्पॉट किया गया.
अरबाज खान और प्रिया प्रकाश सेट पर बातचीत करते भी दिखे.
अरबाज खान की वजह से भी ये फिल्म सुर्खियों में है.
इस फिल्म के टीजर में श्रीदेवी के मौत के हादसे की झलक भी दिखाई गई. हालांकि मेकर्स लगातार इस बात से इंकार करते रहे.
प्रिया प्रकाश सेट पर कल पिंक ड्रेस में नज़रआईं.
टीजर में कई ऐसे सीन देखने को मिले थे जो इस तरफ इशारा करते थे कि ये फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है.
ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का टीज़र कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया. इस पर काफी विवाद भी हुआ.
अपनी आंखों से लोगों को दिवाना बनाने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश इन दिनों मुंबई में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीदेवी बंगलो की शूटिंग रही है.