कांग्रेस कैंडिडेट उर्मिला मातोंडकर और प्रिया दत्त ने पर्चा भरा, बहन को सपोर्ट करने पहुंचे संजय दत्त
आज मुंबई में कांग्रेस की दो दिग्गज हस्तियों ने नॉमिनेशन फाइल किया. हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज अपना नॉमिनेशन फाइल करने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में पहुंचीं. वहीं संजय दत्त भी बहन प्रिया दत्त के नॉमिनेशन के वक्त उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. देखें तस्वीरें
बता दें कि उर्मिला को कांग्रेस ने उत्तर मुंबई सीट से उम्मीदवार बनाया है.
आज जब उर्मिला नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचीं तो उन्होंने जो कुर्ता पहन रखा था उस पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस का चुनाव चिह्न छपा हुआ था.
2014 के लोकसभा चुनाव में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था.
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर मुंबई सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार गोपाल शेट्टी से ही उर्मिला का मुकाबला है.
उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल हुई थीं.
आज जब प्रिया नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचीं तो भाई संजय के साथ कुछ इस अंदाज़ में पोज किया.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि संजय दत्त भी लोकसभा चुनाव लड़ने वालेहैं. लेकिन खुद संजय ने चुनाव लड़ने से इंकार किया था. संजय ने कहा था कि वो लोकसभा चुनावों में प्रिया दत्त को सपोर्ट करेंगे.
प्रिया दत्त मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की पूनम महाजन से होने वाला है. 2014 के चुनावों में उन्हें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं आज प्रिया दत्त भी नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचीं. साथ में उनके भाई संजय दत्त भी मौजूद थे. यहां एबीपी न्यूज़ से प्रिया ने कहा कि ''सब लोगों का आशीर्वाद चाहती हूं. मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं.''
(Photos: Manav Mangalani)