PICS: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा के साथ दिखा यूलिया वंतूर का 'सलमान' कनेक्शन
मुंबई में शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें सुपरस्टार सलमान खान और शाहरूख खान सहित कई बड़े सितारों ने इसमें शिरकत किया. इस पार्टी में सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और प्रीति जिंटा भी पहुंची. यहां इन दोनों की ऐसी बॉंडिंग देखने को मिली की सबकी निगाहें उनपर थम गईं.
(Photo: Manav Mangalani)
प्रीति जिंटा की शादी के बाद उनके रिसेप्शन में पहली बार सलमान खान गर्लफ्रेंड यूलिया को लेकर सामने आए थे.
वहीं प्रीति जिंटा भी पिंक सूट में फब रही थीं.
आगे देखिए इनकी कुछ और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
ट्रेडिशनल अवतार में यूलिया काफी खूबसूरत लग रही थीं.
दोनों ने यहां साथ में पोज भी दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि प्रीति जिंटा और सलमान खान भी बेस्ट फ्रेंड हैं और साथ में कई हिट फिल्में दे चुके हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
पार्टी में यूलिया और प्रीति दोनों ही बेस्ट फ्रेंड की तरह एक दूसरे के साथ बातचीत करती नज़र आई.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
और इन तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि यूलिया ने प्रीति जिंटा के साथ दोस्ती कर ली है.
इससे पहले यूलिया और प्रीति दोनों ही साथ में सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' देखने भी पहुंचे थे.
इनकी ये तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
(Photo: Manav Mangalani)