मां करीना कपूर के घर पार्टी करने हर्षवर्धन कपूर और रिया के साथ पहुंची सारा अली खान, देखें PICS
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक दिन पहले ही सारा की फिल्म का ऐलान हुआ है और कल सारा पापा सैफ और मां करीना कपूर के घर पार्टी करने पहुंची. यहां देखिए कुछ तस्वीरें
अक्सर ही रिया और सारा एक साथ जिम करते या फिर पार्टी करती नज़र आ जाती हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
दो दिन पहले ही हमने सुशांत और सारा की तस्वीरें आपको दिखाई थीं.
इस पार्टी में सारा अपने खास दोस्तों को लेकर भी पहुंची थीं.
आपको बता दें कि सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने वाली हैं.
सारा की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती भी यहां पहुंची.
अब आगे देखिए कुछ तस्वीरें
बॉलीवुड में फिल्म मिर्जिया से डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन अपनी बहन रिया के साथ यहां पहुंचे थे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सारा के बारे में काफी समय से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि वो बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को डेट कर रही हैं. इस पार्टी में हर्षवर्धन भी पहुंचे.
रिया चक्रवर्ती सिर्फ सारा ही नहीं बल्कि हर्षवर्धन कपूर की भी खास दोस्त हैं.
(Photo: Manav Mangalani)