तस्वीरें: शादी की पहली सालगिरह मनाकर मुंबई लौटे रणवीर-दीपिका, एयरपोर्ट पर हुए कैमरों में कैद
बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह धार्मिक मनाई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विदेश जाने के बजाए अपने ही देश में शादी की पहली सालगिरह को प्राथमिकता दी. 13-14 नवंबर को उन्होंने तिरुपति और स्वर्ण मंदिर का दर्शन कर भगवान का आशीवार्द लिया. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
देखें रणवीर और दीपिका की तस्वीरें... (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
फिल्मी पर्दे पर दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी रोमा बनकर साथ देंगी. वहीं, रणवीर सिंह ऑलराउंडर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. कबीर खान निर्देशित फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होगी. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
दीपिका पादुकण और रणवीर सिंह एक साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दर्शक दोनों की जोड़ी को एक बार फिर फिल्म ‘83’ में देखेंगे. जिसमें दोनों की भूमिका पति-पत्नी की होगी. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
(तस्वीरें: मानव मंगलानी)
शादी की पहली सालगिरह मनाकर दोनों आज चार्टर्ड प्लेन से दोपहर करीब 1 बजे मुंबई वापस आ गये. एयरपोर्ट के बाहर आते ही उनके परिधान को देखकर उनके फैंस दंग रंग रह गये. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहले से चर्चा में रहे हैं. शादी से पहले उन्होंने छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था. और 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी कर सबको चौंका दिया. उस वक्त उनकी शादी की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
पारंपरिक परिधान में दोनों का लुक काफी निखरा हुआ नजर आ रहा था. दोनों ने मुस्कुराकर अपने फैंस का अभिवादन किया. वापसी में दीपिका की मां उज्ज्वला पादुकोण, पिता प्रकाश पादुकोण और बहन अनीषा भी साथ थीं. जबकि रणवीर के साथ उनके पिता जगजीत सिंह भावनानी, मां अंजू भावनानी और बहन रितिका भावनानी नजर आए. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)