IPL मैच देखने के बाद अबराम और सुहाना के साथ कोलकाता से वापस लौटे SRK, देखें तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान बेटे अबराम, बेटी सुहाना और पत्नी गौरी के साथ कोलकाता में आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे. आज शाहरूख परिवार के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. (Photo: Manav Mangalani)
शाहरूख कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं और इस टीम के मैच के दौरान वो जरूर देखने पहुंचते हैं. (Photo: Manav Mangalani)
शाहरूख को जब भी समय मिलता है वो अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. (Photo: Manav Mangalani)
इस मैच के दौरान ही शाहरूख ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अबराम के बारे कहा कि वह अभी क्रिकेट नहीं खेलता है वह थोड़ा बहुत फुटबाल खेलता है. मैं चाहता हूं वह देश के लिए हॉकी खेले. (Photo: Manav Mangalani)
इस दौरान पांच साल के अबराम बड़ी बहन सुहाना के साथ कोलकाता की बेंगलोर के खिलाफ चार विकेट से जीत के गवाह बने थे. कोलकाता ने 177 रनों का पीछा करते हुए सुनील नरेन की 19 गेंदों में खेली गई 50 रनों की तूफानी पारी के दम पर बेंगलोर को मात दी. (Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि शाहरूख कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के मैच को देखने पहुंचे थे. यहां उनके साथ पूरा परिवार था. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखें और भी तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)