साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी एवेंजर्स, तोड़ दिया पद्मावत, बागी सहित इन फिल्मों का रिकॉर्ड
25.10 करोड़ की कमाई के साथ 'बागी 2' के बाद ओपनिंग कलेक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर 24 करोड़ रुपए से खाता खोलने वाली 'पद्मावत' थी. इसके बाद लिस्ट में तीसरा नंबर 19 करोड़ की कमाई के साथ 'पैडमैन' का था. वहीं अजय देवगन की फिल्म 'रेड' 10 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर थी.
इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस फिल्म ने देश में 31.30 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए सभी को चौंका दिया है. इससे पहले किसी भी हॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला. 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' इस साल अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है.
अब तक साल 2018 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' का सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन था. इस फिल्म ने 25.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने रिलीज के पहले दिन 31.30 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए इसे काफी पीछे छोड़ दिया है.
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' को लेकर पूरे दुनिया भर में बेहिसाब उत्साह बना हुआ था. इसी उत्साह के बीच फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई. पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है. भारत में ये फिल्म न सिर्फ हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई हैं बल्कि ओपनिंग कलेक्शन के मामले में साल 2018 में रिलीज हुई अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है.
फिल्म के लिए फैंस काफी बेसब्र थे. इसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से ही लग गया था. साथ ही दर्शकों की उत्सुकता सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रही थी. ट्रेंड एनालिस्टों का मानना है कि भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है. वजह बिल्कुल साफ है कि हॉलीवुड का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है.