अवॉर्ड इवेंट में निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को किया किस, यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Photo: Getty Images
Photo: Getty Images
Photo: Getty Images
निक ने रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा को किस किया.
Photo: Getty Images
उन्होंने भारतीय वेडिंग कॉमेडी की भी घोषणा की है जिसमें वह लेखिक-अभिनेत्री मिंडी कालिंग के साथ मिलकर काम करेंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने निर्देशक शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.
इस दौरान दोनों की काफी सारी प्यारी सी तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे कि स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं.
उनके इस अंदाज को फैंस काफी पसंद करने वाले हैं.
दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में प्रियंका और निक ने ग्रैंड वेडिंग की हैं.
प्रियंका और निक के फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस इवेंट के बाद सोफी टर्नर और जो जोनास ने शादी की.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें वह सोफी टर्नर और डेनिएल जोनस के साथ जोनस ब्रदर्स के प्रदर्शन का आनंद लेते और पाप गीत 'सकर' को गाते हुए नजर आ रही हैं.
बता दें कि इस म्यूजिक अवार्ड में प्रियंका के साथ उनकी दोनों जेठानी सोफी टर्नर और डेनिएल जोनस भी काफी मस्ती करती दिखाई दीं.
दूसरे वीडियो में निक कहते हैं : मेरी बीवी हॉट दिख रही है.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, वेगास में जोनाई.
निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है जहां खूबसूरत दिखने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी की प्रशंसा की.
एक वीडियो में, जोनस ब्रदर्स मंच पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, निक प्रियंका के पास पहुंचते हैं, झुकते हैं और दोनों किस करते हैं.
बिल बोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2019 में प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति व पॉप स्टार निक जोनास ने बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत की.