निक जोनास के बर्थडे पर देखिए मंगेतर प्रियंका चोपड़ा संग उनका बदला लुक, हर तरफ हैं चर्चे
निक को बर्थ डे विश करने के लिए प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये स्टेटस भी लगाया है.
पिछले दिनों निक अपने मम्मी पापा के साथ मुंबई आए थे जहां प्रियंका के घर रोके की रस्म हुई थी. इसके बाद ये ही बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ये दोनों शादी करने वाले हैं. (Photo: Instagram)
निक के प्रियंका के बर्थडे को हर तरह से खास बनाया था. बताया जाता है कि प्रियंका के 36वें बर्थडे पर ही मनिक ने उन्हें सगाई की अंगूठी पहना दी थी. (Photo: Instagram)
निक के बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो उम्मीद है कि वो अपना पूरा दिन देसी गर्ल के साथ स्पेंड करने वाले हैं. (Photo: Instagram)
बता दें कि जहां निक आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे है वहीं प्रियंका की उम्र 36 साल है. (Photo: Instagram)
खैर अभी तक ये सामने नहीं आया है कि निक का ये लुक किसी प्रोजेक्ट के लिए है इसे भी उन्होंने देसी गर्ल के लिए अपनाया है. (Photo: Instagram)
निक इस नए लुक में काफी हैंडसम और मैच्योर लग रहे हैं. (Photo: Instagram)
जहां निक पहले क्लीन शेव में नजर आते थे वहीं इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निक के चेहरे पर मुंछे भी दिखाई दे रही हैं. (Photo: Instagram)
दरअसल, इन तस्वीरों में निक का नया लुक देखने को मिल रहा है. (Photo: Instagram)
सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. प्रियंका और निक की बॉन्डिंग के साथ-साथ ये तस्वीरें एक और कारण से बेहद खास हैं. (Photo: Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर और अमेरिकन सिंगर निक जोनास आज यानि 16 सितंबर को अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं. निक और प्रियंका अक्सर ही अपने हॉट कैमिस्ट्री के साथ-साथ अपनी उम्र के बड़े फासले को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. (Photo: Instagram)