शादी के तीन महीने बाद प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ शेयर की खास तस्वीरें
ब्लैक एंड व्हाइट इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'यहां दो बेहद खूबसूरत दो नई शुरुआत हो रही हैं.' वहीं, अंगद ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हॉ.. ये अफवाहें सच निकलीं.'
दोनों की अचानक हुई शादी के बाद से ही खबरें आने लगी थी कि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं लेकिन इन दोनों ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा. अब शादी के तीन महीने बाद दोनों ने इस बात को सबके साथ शेयर किया है. (PHOTOS: INSTAGRAM )
नेहा ने लिखा, ये मेरी जिंदगी का सबसे शानदार फैसला है, हैलो मिस्टर हसबैंड अंगद बेदी.
बता दें जितनी शॉकिंग नेहा की प्रेग्नेंसी की न्यूज है उतनी ही सरप्राइजिंग उनकी शादी भी थी. 10 मई को उन्होंने अचनाक अंगद के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसकी कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी के बारे में लिखा.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिनमें नेहा का बेबी बंप साफतौर पर देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर अब बहुत जल्द एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इस लबी-डबी कपल ने आज खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.