सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों से मिलेंगे नाना पाटेकर
आपको बता दें कि Pok में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना की तारीफ करते हुए नाना ने कहा था, 'मैं सेना में था, मैंने वहां ढ़ाई साल गुजारा है तो मुझे मालूम है कि हमारे सबसे बड़े हीरो कौन हैं. हमारे जो जवान हैं इनसे बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते हैं दुनिया में.'
अधिकारियों ने बताया कि पाटेकर अरूणाचल प्रदेश में बल की कुछ अग्रिम चौकियों पर जल्द जाएंगे.
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने पाकिस्तानी कलाकार बैन मुद्दे पर कहा था, 'मुझे लगता है पाकिस्तान कलाकार ये बाते बाद में, पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और ना ही मैं जानना चाहूंगा. कलाकार देश के सामने खटमल के बराबर हैं. हमारी कीमत कुछ नहीं है. पहले देश है.'
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर बॉर्डर पर BSF जवानों के बीच पहुंचे थे. वहां नाना पाटेकर ने सेना की जमकर तारीफ की थी. अब एक बार फिर नाना मुश्किल हालात में सेवा पर तैनात बलों का मनोबल उंचा करने की अपनी पहल के तहत आईटीबीपी की कुछ सबसे मुश्किल एवं दूरस्थ सीमा चौकियों पर जल्द जाएंगे.
आईटीबी के प्रवक्ता डिप्टी कमांडेंट विवेक के पांडे ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, पाटेकर ने आईटीबीपी कर्मियों के कल्याण के लिए काम करने में रुचि दिखाई और कहा कि वह इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहते हैं. उन्होंने बल के जवानों से मिलने के लिए सीमा चौकियों पर जाने की इच्छा जताई ताकि जवानों का मनोबल उंचा किया जा सके.’’
अभिनेता भारत तिब्बत सीमा पुलिस के मुख्यालय गए और उन्होंने बल के प्रमुख कृष्णा चौधरी से मुलाकात की.