मदर्स डे स्पेशल : फिल्मों में Hit, डेली लाइफ में Fit, ये हैं बॉलीवुड की प्राउड Mothers...
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की शादी अभिनेता अजय देवगन के साथ साल 1999 में हुई थी. काजोल 2003 में पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने अपनी बेटी का नाम न्यासा रखा. न्यासा के जन्म 7 साल बाद काजोल ने अपने बेटे युग को जन्म दिया. मां बनने के बाद भी काजोल ने 'फना', 'दिलवाले', और 'माइ नेम इज खान' जैसी कामयाब फिल्में दी हैं.
करीना कपूर कुछ महीने पहले ही में मां बनी हैं. करीना ने पिछले साल अपने बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया. आपको बता दें कि करीना और सैफ की शादी 2012 में हुई थी. मां बनने के कुछ दिनों के भीतर ही करीना ने काम करना शुरु कर दिया. अभी वे फिल्मों और एड के लिए शूट कर रही हैं. करीना के मां बनने का सफर बॉलीवुड अभिनेत्रियों और महिलाओं के लिए मिसाल से कम नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. मलाइका 2002 में मां बनी थीं और उन्होंने अपने बेटे का नाम अरहान खान रखा. हालांकि कुछ दिन पहले ही मलाइका और अरबाज एकदूसरे से अलग हो गए. मलाइका-अरबाज का 18 साल का पति-पत्नी का रिश्ता कोर्ट की मंजूरी के बाद अब खत्म हो गया है. 2002 में मां बनीं मलाइका ने मेहनत और लगन के जरिए सफलता की बुलंदियों को छुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा ने 2012 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. मां बनने के बाद भी शिल्पा कई सारे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड में पहले ऐसा कहा जाता था कि एक्ट्रेस का कैरियर मां बनने के बाद खत्म हो जाता है. लेकिन आज के समय में ये बात सही साबित नहीं होती है. पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बनने के बाद भी फिल्मों में हिट और डेली लाइफ में फिट हैं. मदर्स डे (14 मई) के मौके पर आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जानेंगे जिनका मां बनना उनके करियर में कभी बाधा नहीं बना. मां बनने के बाद उन्होंने अपने काम और सफलता के जरिए एक मिसाल पेश की है. आइए जानते हैं ऐसे प्राउड Mothers के बारे में...
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन के साथ 2007 में हुई थी. 16 नंवबर 2011 को ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने 'ऐ-दिल है मुश्किल' जैसी हिट फिल्म में काम किया है.