Cannnes: रेड कार्पेट पर उतरीं 20 साल की सुपरमॉडल बेला हदीद, लुक से सभी को बनाया अपना दीवाना
ABP News Bureau | 20 May 2017 01:21 PM (IST)
1
(Photo: AFP)
2
इसके अलावा बेला रेड कार्पेट पर रेड गाउन में नज़र आईं.
3
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
4
(Photo: AFP)
5
बेला यहां पार्टी में बैकलेस सिल्वर गाउन पहनकर पहुंची.
6
बेला हदीद सिर्फ 20 साल की हैं और हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में नज़र आती हैं.
7
जैसे ही सुपरमॉडल बेला हदीद कांस फिल्म फेस्टिवल की पार्टी में इस अंदाज में पहुंची सबकी नज़रे उनपर ठहर सी गईँ.
8
पहले दिन रेड कार्पेट पर बेला वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार भी हो गई थीं. लेकिन तीसरे दिन अपने इस लुक से बेला ने सभी को अपना दीवाना बना दिया.
9
बेला 16 साल से ही मॉडलिंग कर रही हैं और कांस में वो जब भी आती हैं अपने लुक की वजह से चर्चा बटोरती है.
10
(Photo: AFP)
11
70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के ओपेनिंग समारोह में बेला ने रेड कार्पेट पर अपने पापा के साथ एंट्री की थी.