Miss World 2018: दुनिया को आज मिलेगी नई विश्व सुंदरी, इंडिया से अनुकृति वास हैं ताज की दावेदार
इसके साथ ही अनुकृति को बाइक से बेहद प्यार है. (Photo: Anukreethy Vas)
मिस वर्ल्ड पेजेंट के 68वें सीजन का आयोजन इस बार चीन के सान्या शहर में किया जा रहा है. आज इस इवेंट में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर क्राउन को मिस वर्ल्ड 2018 को पास कर देंगीं. इस पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व इस बार तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास करेंगी. (Photo: Anukreethy Vas)
ये इवेंट 8 दिसंबर यानी आज 4.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है. इसका सीधा प्रसारण रोमेडी नाउ चैनल पर किया जाएगा. (Photo: Anukreethy Vas)
अनुकृति चेन्नई के लोयोला कॉलेज की छात्रा हैं और फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं. उन्हें सिगिंग और डांसिंग का शौक है. (Photo: Anukreethy Vas)
इतना ही नहीं मिस इंडिया अनुकृति स्पोर्ट्स में भी रुचि रखती हैं. (Photo: Anukreethy Vas)
मिस इंडिया का ताज अनुकृति को मानुषी ने पहनाया था ऐसे में पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा है कि मिस वर्ल्ड का क्राउन भी मानुषी अनुकृति को ही पास करें औक ये क्राउन एक बार फिर से भारत में ही रहे. (Photo: Anukreethy Vas)
19 साल की अनुकृति ने मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम कर एक इतिहास रच दिया है. (Photo: Anukreethy Vas)
ब्यूटी विद पर्पज में भी अनुकृति का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. (Photo: Anukreethy Vas)
चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम की सुंदरियां भी इस ताज के लिए आमने सामने होंगी. (Photo: Anukreethy Vas)
बता दें कि साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर 17 साल का सूखा खत्म किया था. (Photo: Anukreethy Vas)
इससे पहले 2000 में बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. (Photo: Anukreethy Vas)
अनुकृति को बचपन से ही उनकी सिंगल मदर ने पाला है. (Photo: Anukreethy Vas)
मिस वर्ल्ड पेजेंट 2019 में 2 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया है. अनुकृति वास जून में आयोजित मिस इंडिया पीजेंट में विनर चुनी गई थीं. (Photo: Anukreethy Vas)