दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंची प्रेग्नेंट मीरा कपूर, नज़र आया बेबी बंप
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
मीरा अक्सर ही दोस्तों के साथ हैंगआउट करती नज़र आ जाती हैं.
बता दें कि मीरा कपूर प्रेग्नेंट हैं. कुछ दिनों पहले ही शाहिद और मीरा दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी.
मीरा और शाहिद की एक बेटी मीशा भी है. मीशा का बर्थडे कुछ समय पहले ही दोनों ने सेलिब्रेट किया है.
हालांकि मीरा की ड्रेस काफी लूज थी उसके बावजूद उनका बेबी बंप इसमें साफ नज़र आ रहा था.
डिनर के बाद जब ये सभी बाहर निकल रहे थे उसी दौरान उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में क्लिक कर लिया.
मीरा यहां पर ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं.
मीरा दोस्तों के साथ डिनर के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित एक फेमस रेस्टोरेंट पहुंचीं थीं.
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर कल दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंचीं. इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक की गईं.