Simmba: मास्क लगाकार ऑडियंस का रिएक्शन देखने सिनेमाघर पहुंच गए रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ हनीमून मनाकर लौटे हैं और बीती रात वो मुंबई के एक थिएटर में अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'सिंबा' का ऑडियंस रिएक्शन अपनी आंखों से देखने पहुंच गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में सोनू सूद विलेन की भूमिका में नज़र आए हैं. इनके अलावा आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नज़र आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म का निर्दशन रोहित शट्टी ने किया है. ये रोहित की छठी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रणवीर सिंह ने पिछले साल 14 और 15 नवंबर को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से इटली में शादी रचाई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म ने 9 दिनों में सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 173 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि 'सिंबा' पिछले साल 28 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई है और तब से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
थिएटर के बाहर आकर उन्होंने थम्सअप किया और फिल्म के प्रति लोगों के प्यार के लिए अपने ही अंदाज़ में आभार प्रकट किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऑडियंस का रिएक्शन देखने के बाद रणवीर सिंह खुशी से गद गद नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रणवीर सिनेमाघर मास्क लगाकर पहुंचे थे ताकि कोई उन्हें पहचान न सके.(तस्वीर: मानव मंगलानी)