मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटीं मंदिरा बेदी ने शेयर की हैं बेहद HOT तस्वीरें, देखें यहां
मंदिरा बेदी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बिस्तर पर तो अक्सर आपको खाना परोसा गया होगा, लेकिन कभी-कभी खाना पूल में भी मिल जाता है.''
इससे पहले मंदिरा ने ये तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि इस तस्वीर को खींचते दौरान उन्होंने किसी भी फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया है.
आए दिन वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ छुट्टियों के दौरान की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
इन्हीं छुट्टियों ते दौरान मंदिरा बेदी ने ये तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने ये शेयर करते हुए लिखा,'इस खूबसूरत जिंदगी को चियर्स.'
दो दिन पहले मंदिरा ने छुट्टियों के दौरान की ये तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में बैंच पर बैठी नजर आ रही हैं उसपर बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. बैंच पर लिखा है कि ता उम्र अब आपको ये कुर्सी याद रहेगी.
मंदिरा बेदी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खूबसूर कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'मेरा विश्वास है कि मैं उड़ सकती हूं और मेरे पास तो मेरा केप भी है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मंदिरा बेदी हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. लेकिन अभी तक उनके सिर से छुट्टियों और मालदीव की खूबसूरती का खुमार उतरा नहीं है.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार 'वोदका डायरीज' और 'द ताशकंद फाइल्स' में नजर आईं थी. बहुत जल्द वो बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म 'साहो' में नजर आएंगी.
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. वो अपनी फिटनेस को लेकर खासा सजग रहती हैं.
वहीं मंदिरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनके लिए ये ट्रिप बेहद यादगार थी. समंदर, आसमान बीच और बेहतरीन यादें जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता.