मंदिरा बेदी ने रैम्प पर किया ऐसे कारनामा जिसकी नहीं थी किसी को उम्मीद, तस्वीरों में आप भी देखिए
मंदिरा के इस अंदाज के सभी कायल हो गए. इंडस्ट्री में मंदिरा का स्टाइल स्टेटमेंट सबसे अलग और हट के है जो उनके फैंस को काफी पसंद है. (Photo: Fotocrop)
मंदिरा के इस बोल्ड अंदाज को देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते नहीं थकते हैं. (Photo: Fotocrop)
मामला दौड़ तक ही सीमीत नहीं है इसके बाद मंदिरा आगे आकर पुशअप्श करने लगती हैं. (Photo: Fotocrop)
तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि मंदिरा रैम्प पर दौड़ लगा रही हैं. (Photo: Fotocrop)
पहले मंदिरा रैम्प वॉक करती हैं. उसके बाद एक बार फिर से रैम्प पर दौड़ते हुए वापस आती हैं. (Photo: Fotocrop)
मंदिरा की वॉक और खूबसूरती पर सभी तालियां बजा रहे थे लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि वो अलगे पल क्या करने वाली हैं. (Photo: Fotocrop)
मंदिरा को रैम्प पर वॉक करते हुए तो सभी ने कई बार देखा होगा. इस बार भी मंदिरा कुछ इस अंदाज में रैम्प पर उतरीं. (Photo: Fotocrop)
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी यूं तो काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन जो चीज उन्हें लाइमलाइट में बनाए रखती है वो उनका बोल्ड फैशन स्टेटमेंट और बेबाकी भरे बयान हैं. एक बार फिर से मंदिरा अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में आ गई है. तस्वीरों में देखिए इस बार मंदिरा का नया कारनामा. (Photo: Fotocrop)