अभी हाथों की मेंहदी भी नहीं उतरी और कान्स रवाना हुईं सोनम कपूर, कंगना ने की वापसी, देखें तस्वीरें
एक दिन पहले ही सोनम पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली आईँ थीं और यहीं से वो कान्स रवाना हुईं.
शादी के पांच दिन बाद ही सोनम कपूर कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं. तो वहीं कंगना रनौत कान्स में अपना जलवा दिखान के बाद देश वापस आ गई है.
हर साल सोनम कपूर कान्स में अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.
कान्स के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर 14 और 15 मई को नज़र आएंगी. सोनम कपूर कान्स में लोरियल मेकअप ब्रांड को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं.
सोनम के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी कि वो सब छोड़कर काम के लिए रवाना हो गईँ.
(Photos: Manav Mangalani)
कल सोनम को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सोनम यहां कैजुअल अवतार में दिखीं.
(Photos: Manav Mangalani)
अपने हॉट और बोल्ड लुक से कंगना ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
बता दें कि इस साल कंगना ने कान्स में डेब्यू किया.
कंगना अपने बिंदास स्टाइल में वापस लौटीं.
वहीं कंगना रनौत को कल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.