हॉटनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा को भी मात दे रही हैं उनकी हमशक्ल हिना पांचाल, देखें तस्वीरें
हिना की इन तस्वीरों पर फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थकते हैं.
खैर अब देखना ये होगा की हिना कब तक बॉलीवुड में कदम रखती हैं.
बता दें कि आइटम सॉन्ग के साथ-साथ हिना ने टॉपलेस फोटोशूट के लिए भी काफी वाहवाही लूटी है.
मलाइका की हमशक्ल हिना की फैंन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है सोशल मीडिया पर.
हिना की तस्वीरें और आइटम सॉन्ग देखने के बाद फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.
सभी तस्वीरें हिना के सोशल मीडिया एकाउंट से ली गई हैं.
मलाइका अरोड़ा तो फिल्म इंडस्ट्री में आइटम गर्ल के नाम से जाना जाता है लेकिन अब मलाइका को आइटम और हॉटनेक के मामले में टक्कर देने एक और खूबसूरत बाला आ गई है.
पिंक कलर की बिकनी में पोज देती हिना.
इस तस्वीर को देकने के बाद तो जैसे सभी को लगता है कि ये मलाइका है लेकिन नहीं.. ये हिना हैं.
मलाइका जहां अपनी मेंटेन फीगर को लेकर छाई रहती है वहीं हिना की फीगर भी मलाइका की ही तरह काफी खूबसूरत है.
हिना की तस्वीरों पर आने वाले कमेंट्स को देखा जाए तो कई यूजर्स उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल बताते हैं.
सोशल मीडिया पर सात लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
हिना का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी हॉट तस्वीरों से गुलजार है.
हिना ने साउथ की कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं. इसी लिए उन्हें साउथ की आइटम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आपको लग रहा है कि ये तस्वीरें मलाइका अरोड़ा की हैं को आप गलत हैं ये तस्वीरें है हिना पांचाल की.
ना सिर्फ खूबसूरती और अदाओं के मामले में बल्कि देखने के में साउथ की फिल्मों की आइटम क्वीन हिना पांचाल काफी हद तक मलाइका जैसी ही हैं.