बॉक्स ऑफिस: पर्दे पर भी सुपरहिट हुए धोनी, चार दिनों में कमाए 74 करोड़
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 20.6 करोड़, शनिवार को 21.30 करोड़, रविवार को 24.10 करोड़ और सोमवार को 8.51 करोड़ की कमाई की है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में ओपेनिंग वीकेंड में 66 करोड़ की कमाई कर अक्षय कुमार और शाहरूख जैसे सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है. ये फिल्म ओपेनिंग की कमाई में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. इससे पहले नंबर वन पर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ है जिसने तीन दिनों में 180 करोड़ की कमाई की थी.
समीक्षकों ने भी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है और शानदार बताया है. इस फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पटानी और कियारा आडवाणी भी हैं.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. कमाई के लिहाज से देखा जाए तो धोनी क्रिकेट पर तो हिट हैं ही साथ में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी बादशाहत कायम रखी है.
फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.
इस फिल्म ने चार दिनों में कुल 74 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है.